आज के युग में ई-कॉमर्स से व्यापार का मह्त्त्व और फायदे

आज के युग में ई-कॉमर्स से बिजनेस का मह्त्त्व और फायदे
आज के युग में ई-कॉमर्स के बिना जीवन जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती. ई-कॉमर्स से जहां व्यवसायिकों का व्यव्साय स्तर बढ़ा है वही पर घऱ में रहने वाली सादगी पूर्ण रुप से जीने वाली महिला भी व्यवसाय का कब सशक्त अंग बन गई ये हमें पता ही नहीं चला.
तो आइए पहले ये जान ले कि ई कॉमर्स है क्या? ई-कॉमर्स या ई-व्यवसाय इंटरनेट के सहारे से किया जाने वाला एक बेहद ही आधुनिक युग की उपज और जरुरत वाला व्यवसाय है. इससे ना केवल आप खरीदना बेचना कर सकते है बल्कि ग्राहकों के लिये सेवाये और व्यापार के भागीदारों के साथ सहयोग भी आसानी से हो जाता है. बुनियादी रुप से उपभोक्ता और बढ़ती हुई कीमत को लेकर व्यापार के लिये इंटरनेट ढेरों अवसर प्रदान करता है.
आज के युग मे Computer, दूरसंचार और केबल, टेलीविजन व्यवसाय में बड़े पेमाने पर विश्व स्तर पर विकास हो रहा है. ऑनलाइन मार्केटिंग में जहां एक ओर व्यापारियों में एक उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा नजर आती है वही युवा पीढ़ी के लिये ई कॉमर्स व्यवसाय ने रोजगार के पुख्ता और विश्वसनीय द्वार खोले है, जिसके के कारण हमारी युवा पीढ़ी में कहीं न कहीं आत्मविश्वास नजर आता है. बहुत सी ऑनलाइन कंपनियों की स्थापना हुई है और पहले से स्थापित कम्प्नीस ऑनलाइन शॉपिंग की व्यवस्था अपने ग्राहकों के लिये मुहैया करवा रही है. और केवल इतना ही नहीं बल्कि ऑनलाइन मार्केटिंग सिस्टम के चलते आज घर बैठने वाली घरघुती महिलाये भी घर पर बैठे बैठे ही इ-कॉमर्स का फायदा उठाते हुए आत्मनिर्भर बन कर एक ऑफिशियल कार्य करने वाली महिलाओं जितना ही सम्मान अर्जित कर रही है.
सामान्य रुप से ई कॉमर्स Electronic वाणिज्य Internet जैसे Computer Network का उपयोग आधुनिक आज के युग के कारोबारी अपने व्यपार और आर्थिक ढाँचे को विकसित करने के लिये जी खोल कर रहे है. Electronic Commerce, Mobile Commerce, Electronic धन ह्स्तांतरण, आपूर्ति श्रंखला प्रबंधन, ऑनलाइन लेन देन कार्य, Electronic Data Interchange, सूची प्रबंधन प्रणाली, स्वचालित डेटा प्रणाली रुप में प्रौद्योगिकी के लिये काम करते हुए आज के युग को ई कॉमर्स ने व्यापार का एक सशक्त और आधुनिक माध्यम दिया है. जो कि व्यापार के माध्यम से लोगों को एक दूसरे से जोड़ने और समझने में मदद करता है.
ई-कॉमर्स निम्नलिखित रुप से आज के मे अत्याधिक महत्वपूर्ण और फायदेमंद है.
- सामान का उत्पाद की जानेवाली कम्पनी के द्वारा अपने ग्राहकों को वेब्साइट पर ऑनलाइन उत्पाद के लिये घर बैठे चॉइस करने की सुविधा मिल पाती है.
- ऑनलाइन खरीदने या बेचने पर दोनों ही तरह से छूट का फायदा मिल जाता है.
- सीधे कंपनी से सम्पर्क होने के फल्स्वरुप जहां कंपनी को फायदा होता है वहीं ग्राहकों को भी बिचौलियों की अधिक कीमत से छुटकारा मिल जाता है.
- ई-मेल या फेक्स के द्वारा एक भरोसेमंद माध्यम के रुप में भी ई कॉमर्स का अपना एक बड़ा योगदान है. जिसने आज के युग में जिवन को सकारात्मक रुप से प्रभावित किया है.
इसके अलावा लिंक से हट कर व्यापार मे अवसरों का लाभ आज का हमारा यह ई कॉमर्स युग उठा रहा है -
- उपभोक्ता को पसंदीदा चीजों की सही सही जानकारी प्रदान करना .
- स्थानीय वग्रिक्रुत विज्ञापन, समाचार, वर्तमान लांच उत्पाद की नई नई सूचना देना.
- बिजनेस लॉ, कंपनी प्रोफाइल, जैसे, नौकरी की जानकारी, डेटाबेस स्टॉक और वित्तीय जानकारी प्रदान करता है.
- ई-कॉमर्स लोगों की मनोरंजन सबंधी जरूरतों को भी पुरा करता है. जैसे : खेल, संगीत, फिल्मे आदि.
- Internet निर्देशिका सेवा जिस से पंजीकरण, खोज और विज्ञापन शुल्कों द्वारा आर्थिक लाभ मिलता है.
- व्यक्तिगत कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी मिलती है.
- बिक्री विज्ञापन जिसमें वह विज्ञापन भी आता है जो उन Websites में होता है जहां लोग भी इकट्ठा होते है. इन दिनों फेस्बूक विज्ञापन के लिये एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है.
- Electronic mall